45 मिनट तक मुंशी मोहल्ला में होता रहा पथराव

पुलिस फोर्स मानगो-अाजाद नगर को शांत कराने में लगी रही, मुंशी मोहल्ला हो गया अशांत बिना फोर्स के डीएसपी पहुंचे फिर भी होता रहा पथराव जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह में हल्दीपोखर के चार युवकों की राजनगर में हत्या का विरोध शनिवार को मानगो में हिंसक रूप ले लिया. डिमना रोड स्थित मुंशी मोहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 4:31 AM

पुलिस फोर्स मानगो-अाजाद नगर को शांत कराने में लगी रही, मुंशी मोहल्ला हो गया अशांत

बिना फोर्स के डीएसपी पहुंचे फिर भी होता रहा पथराव
जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह में हल्दीपोखर के चार युवकों की राजनगर में हत्या का विरोध शनिवार को मानगो में हिंसक रूप ले लिया. डिमना रोड स्थित मुंशी मोहल्ला चौक पर 45 मिनट तक भारी पथराव होता रहा. इस दौरान डिमना रोड में भीड़ ने एक धार्मिक स्थल पर पथराव किया, जबकि दूसरी ओर से भी पथराव किया गया. दोनों अोर से फायरिंग की भी बात भी कही जा रही है. सूचना पाकर उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीअो मनोज कुमार रंजन के नेतृत्व में रैफ के जवान पहुंचे और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा.
डिमना रोड के लोगों के मुताबिक राजनगर में युवकों की हत्या के विरोध में मुंशी मोहल्ला के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी थी अौर लगभग पौने बारह बजे ऊपर से सड़क से गुजर रहे लोगों पर पथराव किया गया. वहीं मुंशी मोहल्ला के लोगों का कहना है कि डिमना रोड के लोगों ने धार्मिक स्थल को निशाना बना कर पथराव किया. हत्या के विरोध में मुसलिम एकता मंच द्वारा आजाद नगर से सीएम के एग्रिको आवास तक के लिए मानव श्रृंखला बनाने के लिए जुलूस निकाला जिसके लिए जबरन दुकानों को बंद कराने अौर जुलूस को रोके जाने के कारण मानगो की स्थिति बिगड़ गयी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मानगो-आजाद नगर की अोर स्थिति नियंत्रित कर रहे थे इस बीच मुंशी मोहल्ला में पथराव शुरू हो गया. 45 मिनट तक दोनों अोर से पथराव होता रहा. इस दौरान एक भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी (मुख्यालय1) केएन मिश्रा अपने दो-तीन अंगरक्षकों के साथ वहां पहुंचे, लेकिन भारी पथराव देख आगे नहीं बढ़े. इसके बाद एक-दो पीसीआर वैन भी पहुंचा, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी अौर डिमना रोड में तीन छोर से पथराव शुरू हो गया. इस दौरान दोनों अोर से फायरिंग की भी बात कही जा रही है. इसके बाद डीसी-एसएसपी रैफ के साथ पहुंचे अौर लोगों को खदेड़ा तथा भीड़ पर आंसू गैस छोड़े जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल मुंशी मोहल्ला में फोर्स तैनात है अौर आवागमन सामान्य हो गया है.
सिटी एसपी से उलझे किशन महाराज
डिमना रोड में भाजपा नेता किशन महाराज अपने घर के सामने बैठे थे, इस बीच सिटी एसपी रैफ के जवानों के साथ लोगों को घर के अंदर रहने को कह रहे थे. किशन महाराज द्वारा इनकार करने पर रैफ के जवान ने हाथ चला दिया जिसके बाद किशन महाराज एवं उनके परिवार के लोग सिटी एसपी समेत पुलिस से उलझ गये. बाद में लोगों ने समझा कर उन्हें घर भेजा.
मानगो थाना व मुंशी मोहल्ला टाइम लाइन
सुबह 8 बजे : मुसलिम एकता मंच ने ओल्ड पुरुलिया रोड में दुकानों को बंद कराया
8.30 बजे : भीड़ जुटी व जवाहरनगर निकली
9 बजे : डीएसपी केएन मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और भीड़ को पायल टाकीज की तरफ बढ़ने से रोका
9. 10 बजे : मानगो गांधी मैदान के पास टायर जलाकर हंगामा
9.20 बजे : एसएसपी मानगो गांधी मैदान के पास पहुंचे
और भीड़ को समझाने का
प्रयास किया
9. 30 बजे : एसएसपी से धक्का-मुक्की होने के बाद भीड़ पर लाठी चार्ज. भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया
9. 35 बजे : भीड़ के एक हिस्से ने थाना पर हमला किया
10. 15 बजे : सिटी एसपी रैफ के जवानों को लेकर मानगो थाना के समीप पहुंचे
10.45 बजे : रैफ के जवानों ने भीड़ को जवाहरनगर से चेपापुल तक खदेड़ा, आंसू गैस के 40 से अधिक गोले छोड़े
11.45 बजे : मानगो मुंशी मोहल्ला में पथराव के बाद दो पक्ष में तनाव, फायरिंग हुई
दोपहर 12 बजे : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू पहुंचे. दोनों पक्षों को हटाने के लिए उनके अंगरक्षक ने दस राउंड गोलियां चलायी
12.30 बजे : सिटी एसपी चेपापुल से रेफ को लेकर मानगो मुंशी मोहल्ला पहुंचे
12.45 बजे : डीसी, एसडीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुंशी मोहल्ला पहुंचे
1. 25 बजे : मानगो तथा मुंशी मोहल्ला में फोर्स तैनात, रात में धारा 144 लागू

Next Article

Exit mobile version