मानगो और धातकीडीह की घटना सुनियोजित : डीआइजी

जमशेदपुर : मानगो व धातकीडीह की घटना के बाद कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार शनिवार को शहर पहुंचे. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि दोनों जगहों की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. घटना के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है. धातकीडीह में दूसरे दिन सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 4:34 AM
जमशेदपुर : मानगो व धातकीडीह की घटना के बाद कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार शनिवार को शहर पहुंचे. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि दोनों जगहों की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. घटना के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है. धातकीडीह में दूसरे दिन सड़क जाम करने के बाद टीओपी पर हमला किया गया. मानगो में मानव श्रंखला जुलूस के दौरान भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने पर पुलिस पर पथराव किया, थाना में हमला किया गया. उन्होंने कहा कि हमलावरों को चिन्हित करने के लिए टीम बनायी गयी है.
घटना की सूचना के बाद उपद्रवियों की पहचान के लिए सरकारी स्तर पर वीडियो रिकॉडिंग करायी गयी है. पुलिस को भी अपने शुभचिंतकों से कुछ वीडियो फुटेज मिला है. जिसके आधार पर कुछ हमलावरों का पता चल चुका है. शहर को अशांत करने के लिए यदि किसी का समर्थन भी भीड़ को मिला था तो उसपर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version