राजनगर हत्याकांड में 2 गिरफ्तार
बच्चा चोरी की अफवाह में हत्या के बाद क्षेत्र में पसरा सन्नाटा... जमशेदपुर/राजनगर/सरायकेला : बच्चा चोर की अफवाह में गत गुरुवार को राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई गांव में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर जमशेदपुर के बागबेड़ा में हुई तीन युवकों […]
बच्चा चोरी की अफवाह में हत्या के बाद क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
जमशेदपुर/राजनगर/सरायकेला : बच्चा चोर की अफवाह में गत गुरुवार को राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई गांव में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर जमशेदपुर के बागबेड़ा में हुई तीन युवकों की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राजनगर हत्याकांड में धरनीधर ज्योतिष तथा तुरुप महतो को गिरफ्तार किया गया है. इन पर चार लोगों की हत्या के साथ-साथ पुलिस पर हमला करने का आरोप है. मामले को लेकर राजनगर थाना में 21 नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सरायकेला एसपी राकेश बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजनगर की घटना बच्चा चोरी की अफवाह से ही जुड़ी है, पशु तस्करी से इसका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आये हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
शोभापुर, पदनामसाई और कमलपुर गांव में अब भी सन्नाटा पसरा है. गिरफ्तारी के भय से घरों से फरार पुरुष सदस्य अब भी नहीं लौटे हैं. घरों मेें मौजूद महिलाओं के बीच खाने-पीने का संकट देखते हुए बीडीओ ने शोभापुर गांव पहुंचकर राशन वितरण करवाया है. गांव में अब भी दंडाधिकारी के साथ फोर्स तैनात है. इधर चक्रधरपुर के बनालता गांव में भी बच्चा चोर के अफवाह में एक संदिग्ध युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा है. वहां चार युवक मां के इलाज के नाम पर आर्थिक मदद मांगते हुए संदेह के घेरे में आ गये. तीन फरार हो गये, जबकि एक पकड़ा गया
वहीं, अफवाहों के कारण हत्या के विरोध में जगन्नाथपुर में लोगों ने रविवार को बाजार बंद रखा. इधर आदित्यपुर में बच्चा चोर के शक में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा है.
बागबेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने बबलू पात्रो, गोपाल टुडू, पेंटर सरदार अौर अशोक पात्रो को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर तीन लोगों की हत्या तथा एक वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला और रुपये व जेवर लूटने का आरोप लगाया गया है.
जमशेदपुर के धातकीडीह व मानगो में शांति, फोर्स तैनात
जमशेदपुर के धातकीडीह व मानगो में शनिवार को हुई हिंसा, पथराव के बाद रविवार शांति रही. धातकीडीह, मानगो अौर डिमना रोड की दुकानें खुली रहीं. वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. मानगो में भीड़ कम दिखी.
मानगो हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला चौक, आजाद नगर रोड नंबर 2, जवाहर नगर रोड नंबर 8 के समीप, धातकीडीह समेत अन्य मुख्य स्थानों पर आइआरबी, जैप के जवानों को तैनात कर रखा गया है. पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. मंत्री सरयू राय ने मानगो क्षेत्र का दौरा किया अौर तीन स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली.
धातकीडीह में मेन रोड पर सभी दुकानें आम दिनों की तरफ खुली रही. धातकीडीह बाजार, जेएच तारापोर स्कूल और धातकीडीह मैदान के पास पुलिस फोर्स तैनात रही. डीएसपी सुधीर कुमार ने दिन में जाकर धातकीडीह में सभी बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मामले की जानकारी लेने एडीजी अनुराग गुप्ता पहुंचे. आइजी आशीष बत्रा, जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा, कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक की. एडीजी गुप्ता रांची लौट गये हैं तथा अन्य पदाधिकारी जमशेदपुर में कैंप किये हुए हैं.
शोभापुर, कमलपुर व पदनामसाई के पुरुष सदस्य अब भी फरार
शोभापुर में दंडाधिकारी के साथ फोर्स तैनात, दहशत कायम
जमशेदपुर के बागबेड़ा कांड में भी चार आरोपी गिरफ्तार
चक्रधरपुर व आदित्यपुर में बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने दो को पकड़ा
एक साथ निकली दो भाइयों की अर्थी
बागबेड़ा हत्याकांड के शिकार सगे भाइयों विकास कुमार वर्मा व गौतम कुमार वर्मा का रविवार शाम शहर के जुगसलाई शिव घाट में हजारों लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. इसके पूर्व उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू तथा मंत्री सरयू राय जुगसलाई नया बाजार जाकर मृतकों के परिजनों से मिले. इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को टीएमएच से एमजीएम लाकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद घर से एक साथ दोनों भाइयों की अर्थी निकली.
