बालू घाट पर खर्च को लेकर आयी गाइड लाइन

पंचायतों ने बिना गाइड लाइन के खर्च कर दी आधी से ज्यादा रािश जमशेदपुर : बालू घाटों की नीलामी से मिली राशि को कई पंचायतों द्वारा आधा से ज्यादा खर्च कर दिया गया है अौर अब ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग द्वारा खर्च का गाइड लाइन जारी किया गया है. बालू घाटों से मिली राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:28 AM

पंचायतों ने बिना गाइड लाइन के खर्च कर दी आधी से ज्यादा रािश

जमशेदपुर : बालू घाटों की नीलामी से मिली राशि को कई पंचायतों द्वारा आधा से ज्यादा खर्च कर दिया गया है अौर अब ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग द्वारा खर्च का गाइड लाइन जारी किया गया है. बालू घाटों से मिली राशि से पंचायतों में क्या काम करने हैं अौर क्या नहीं करने हैं इसके दिशा-निर्देश दिये हैं.
इन कार्यों को करना है
पंचायत में कार्य, कृषि विस्तार, लघु सिंचाई, जल अाच्छादन, पशुपालन, डेरी, कुक्कुट, मत्स्य पालन, गैर पंरपरागत ऊर्जा श्रोत, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा, पुस्तकालय एवं वाचनालय, बाजार मेला, स्वास्थ्य/ परिवार कल्याण, सामुदायिक संपत्तियों का अनुश्रवण, बाल विकास कार्यक्रम, ग्राम पंचायत विकास योजना
यह कार्य नहीं कराने है
बालू घाट से प्राप्त राशि का व्यय किसी भी परिस्थिति में तोरण द्वार, गेट बनाने, धार्मिक स्थलों के निर्माण एवं रख-रखाव हेतु नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version