झारखंड पुलिस एसो. में मर्ज होगा जैप

माइकल जॉन सभागार में झारखंड पुलिस एसोसिएशन का हुआ राज्य स्तरीय सम्मेलन एसोसिएशन के राज्य स्तरीय अधिवेशन में लिया गया फैसला, कमेटी का गठन जमशेदपुर : बिष्टुपुर के माइकल जॉन सभागार में झारखंड पुलिस एसोसिएशन का रविवार को शहर में पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन का उदघाटन मंत्री सरयू राय ने किया. इस मौके पर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:36 AM

माइकल जॉन सभागार में झारखंड पुलिस एसोसिएशन का हुआ राज्य स्तरीय सम्मेलन

एसोसिएशन के राज्य स्तरीय अधिवेशन में लिया गया फैसला, कमेटी का गठन
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के माइकल जॉन सभागार में झारखंड पुलिस एसोसिएशन का रविवार को शहर में पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन का उदघाटन मंत्री सरयू राय ने किया. इस मौके पर उन्होंने पुलिस विभाग की सभी समस्याओं को राज्य सरकार के पास रखने की बात कही. साथ ही कहा कि आज पुलिस की भावना को समझने की जरूरत है. उन्हें उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में लगाया जाता है, जहां वे सेवा देते हैं, इतनी समस्याओं के रहते हुए भी आम लोगों की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं.
वहीं विशिष्ट अतिथि बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं आइजी कार्मिक उपेंद्र कुमार ने कहा कि पहले अनुकंपा पर मुख्यालय स्तर पर बहाली होती थी, लेकिन अब ये बहाली जिला स्तर पर ही होगी. इसके बाद अधिवेशन में मौजूद एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अन्य अधिकारियों ने पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय को लेकर चर्चा की. साथ ही झारखंड पुलिस के एसोसिएशन में जैप को भी मर्ज करने का निर्णय लेते हुए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद जैप को एसो. में मर्ज कर लिया जायेगा. अधिवेशन को महामंत्री अक्षय राम, उपाध्यक्ष शंभू यादव, संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन जयपाल सिरका ने किया.
वेलफेयर का फायदा सभी को होना चाहिए. अधिवेशन में उपस्थित एसो. के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस विभाग का अपना एक वेलफेयर कमेटी है, जिसका पैसा मुख्यालय को जाता है. वेलफेयर में जमा पैसे का लाभ कुछ ही लाेगों को ही होता है. जबकि जागरूकता के अभाव में वेलफेयर का लाभ अन्य लोग नहीं उठा पाते हैं.

Next Article

Exit mobile version