धार्मिक स्थल से पथराव के दोषियों पर हो कार्रवाई
कहा सरकार के पास रखेंगे मामला धार्मिक स्थल की कमेटी के लोगों पर 24 घंटे में दर्ज होनी चाहिए एफआइआर माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों को दंडित किया जायेगा जमशेदपुर व आसपास की घटनाएं साजिश का हिस्सा, सरकार की छवि बिगाड़ने का प्रयास जमशेदपुर : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने मानगो पोस्ट अॉफिस […]
कहा सरकार के पास रखेंगे मामला
धार्मिक स्थल की कमेटी के लोगों पर 24 घंटे में दर्ज होनी चाहिए एफआइआर
माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों को दंडित किया जायेगा
जमशेदपुर व आसपास की घटनाएं साजिश का हिस्सा, सरकार की छवि बिगाड़ने का प्रयास
जमशेदपुर : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने मानगो पोस्ट अॉफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल एवं जवाहर नगर रोड नंबर चार में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर शनिवार को घटी पूरी घटना की जानकारी ली. धार्मिक स्थल से पथराव किये जाने, डीसी-एसएसपी की मौजूदगी में पत्थर फेंके जाने अौर मुसलिम एकता मंच द्वारा आयोजित सभा-मानव श्रृंखला जुलूस के बाद मानगो का माहौल खराब होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने मंत्री को दी. सरयू राय ने कहा कि धार्मिक स्थल से पथराव किया जा रहा था, पुलिस को उस स्थान को सील कर इसके जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई करनी चाहिये थी.
धार्मिक स्थल की कमेटी के लोगों पर 24 घंटे में एफआइआर होनी चाहिये. वे सरकार के समक्ष इन बातों को रखेंगे अौर जांच नहीं हुई तो ज्यादा से ज्यादा मंत्री पद छोड़ना पड़ेगा. कहा कि धार्मिक स्थल से पथराव होने का मतलब इसमें कोई शातिर है जो शहर का माहौल खराब करने का प्रयास रहा है. वैसे तत्व के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये. श्री राय ने लोगों से संयम के साथ सदभावना बनाये रखने की अपील की.