रांची/जमशेदपुर : जमशेदपुर-सरायकेला जिले में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद आठ बेकसूर लोगों की पिटाई की बाद हुई मौत मामले में झारखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बागबेड़ा के थाना प्रभारी अमिश हुसैन और राजनगर केथाना प्रभारी टीपी कुशवाहा कोसस्पेंड कर दिया गया है. इन्हें बच्चा चोरी अफवाह के बाद अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था नहीं बनाये रखने के आरोप में निलंबित किया गया है.
राज्य के डीजीपी डीके पांडेय नेरांची में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अफवाह की घटनाओं पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीआइडी कर रही है. उन्होंने कहा कि सूबे में बच्चा चोरी की घटनाएं नहीं घटी हैं. वहीं, राज्य के गृह सचिवएसकेजी रहाटे नेलोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगध्यान नहीं दें.उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले जमशेदपुरके एसएसपी अनूप टी मैथ्यूने बागबेड़ा के थाना प्रभारीअमिश हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया था. मालूम हो कि लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.