प्रसव के दौरान मौत, हंगामा

एमजीएम. डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में रविवार की रात इलाज के दौरान हरि बस्ती निवासी शंभू कर्मकार की पत्नी शिवानी कर्मकार की मौत हो गयी. शिवानी को प्रसव के लिए भरती कराया गया था. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:17 AM

एमजीएम. डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में रविवार की रात इलाज के दौरान हरि बस्ती निवासी शंभू कर्मकार की पत्नी शिवानी कर्मकार की मौत हो गयी. शिवानी को प्रसव के लिए भरती कराया गया था. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ एके सिंह से की. अधीक्षक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
आश्वासन के बाद परिजन शव को ले गये. शिवानी के ससुर ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद मंगलवार को शिवानी को एमजीएम में भरती कराया गया था. डॉक्टरों ने जांच के दौरान खून की कमी बताया और खून लाकर देने के लिए कहा गया. चार बोतल खून भी चढ़ाया गया. रविवार की रात जब उसकी तबीयत खराब हुई तो बुलाने के बावजूद डाॅक्टर नहीं आये. तबीयत ज्यादा खराब होने पर नर्स ने दो सूई व दवा दी. इसके बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद भी डॉक्टर नहीं आये. बाद में शिवानी को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी. थोड़ी देर में ही नाक से झाग निकलने के साथ ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों के कहने पर नर्स ने ऑक्सीजन लगाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
सांस लेने में तकलीफ के बाद नाक से निकलने लगा झाग
सीवियर एनीमिया होने के कारण हुआ हार्ट फेल
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि जब मरीज को भरती कराया गया था तो उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. गर्भवती को सीवियर एनीमिया था. उसे चार बोतल खून चढ़ाया गया था और दो बोतल की मांग की गयी. डाॅक्टर उस पर नजर रख रहे थे. इस बीच हार्ट फेल करने से उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version