जिला मुख्यालयों पर 27 मई को जदयू देगा धरना
जमशेदपुर : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने मंगलवार काे कार्यालय में आयाेजित बैठक में कहा कि लाेकसभा चुनाव के प्रचार में नरेंद्र माेदी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, ताे वे दाे कराेड़ शिक्षित बेराेजगाराें काे राेजगार प्रदान करेंगे. लेकिन एनडीए की सरकार बने […]
जमशेदपुर : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने मंगलवार काे कार्यालय में आयाेजित बैठक में कहा कि लाेकसभा चुनाव के प्रचार में नरेंद्र माेदी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, ताे वे दाे कराेड़ शिक्षित बेराेजगाराें काे राेजगार प्रदान करेंगे. लेकिन एनडीए की सरकार बने तीन साल हाे गये, लेकिन किसी काे राेजगार प्रदान नहीं किया. इसको लेकर युवा जदयू 27 मई काे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयाें पर धरना देगा.
इसको लेकर सभी जिला में प्रभारियाें की नियुक्ति कर दी गयी है. इसके तहत जमशेदपुर में राम केवर्त, पूर्वी सिंहभूम में दीपक प्रधान, सिंहभूम नवीन पांडेय, सरायकेला-खरसावां अरूप घोष प्रभारी बनाया गया है.
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पवन पांडेय ने बालीगुमा में की बैठक, जिलाें के लिए प्रभारी किये नियुक्त