बस्तियों में चलायेंगे पाेल-खाेल अभियान

मालिकाना. नीतीश व बाबूलाल की सभा 11 जून काे काशीडीह दुर्गा मंदिर में झाविमो के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक जमशेदपुर : झाविमाे के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि 11 जून काे एग्रिकाे मैदान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आैर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक रैली का आयाेजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:48 AM

मालिकाना. नीतीश व बाबूलाल की सभा 11 जून काे

काशीडीह दुर्गा मंदिर में झाविमो के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
जमशेदपुर : झाविमाे के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि 11 जून काे एग्रिकाे मैदान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आैर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक रैली का आयाेजन किया जायेगा. साथ ही 86 बस्तियाें के लोग मालिकाना हक के नाम पर ठगने वाले रघुवर दास के खिलाफ पाेल खाेल अभियान चलायेगी. रैली काे झाविमाे ने चुनाैती स्वरूप लेते हुए सभी मंडलाें में प्रभारियाें की नियुक्ति कर दी है.
काशीडीह दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार काे आयाेजित बैठक का संबाेधित करते हुए अभय सिंह ने कहा कि मालिकाना हक नहीं देने की वादा खिलाफी करनेवाले रघुवर दास के खिलाफ पाेल-खाेल अभियान चलाया जायेगा. बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी का आंदाेलन झाविमाे ने खड़ा किया है. रैली के मद्देनजर 27 काे काेल्हान के जिलाध्यक्षाें की एक बैठक बुलायी गयी है. जिसमें पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनाेद शर्मा माैजूद रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह ने की. इस मौके पर जटाशंकर पांडे, राहुल सिंह, पप्पू सिंह, डिंपल सिंह, विद्युत साव, सुनील सिंह, सूर्यकांत झा, ललन चौहान, शैलेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे.
एग्रिकाे मैदान में होगी सभा
प्रखंडवार प्रभारियाें की हुई नियुक्ति
आजादनगर माेहम्मद इमरान, मानगाे जटाशंकर पांडेय, उलीडीह विकास जायसवाल व घनश्याम साहू, एमजीएम नगर अजीत सिंह व सतीश सिंह, एमजीएम ग्रामीण रमेश सरदार व विकाेदर रुही दास, साकची निर्भय सिंह, सुरजीत सिंह छीत्ते व तजेंद्र सिंह, साेनारी सुनील सिंह व श्रवण दास, कदमा ललन चाैहान व बच्चे लाल भगत, जुगसलाई आलाेक वाजपेयी, रवि पांडेय व कामेश्वर सिंह, बागबेड़ा शशि मिश्रा, घाघीडीह शैलेंद्र मिश्रा, पाेटका-आसनबनी राजू सरदार, बबलू दास व अनूप, परसुडीह राकेश सिंह,
गाेविंदपुर नगर भूषण दीक्षित व अमरजीत मिश्रा, बिरसानगर बबलू यादव, दीपक महानंद व कांची लाेहार, बारीडीह विद्युत साव, सुनील श्रीवास्तव, गुडू सिंह व उषा सिंह, सीतारामडेरा बबुआ सिंह, जीवन लाल व अनिल शर्मा, गाेलमुरी सूर्यकांत व चंद्रशेखर राव, बर्मामाइंस राहुल सिंह, रविंद्र ठाकुर व शंकर सिंह, बिष्टुपुर डिंपल सिंह व राेहित सिंह, टेल्काे नगर पप्पू सिंह, दिलीप पांडेय व अनूप सिंह, टेल्काे ग्रामीण राजीव मिश्रा, अशाेक सिंह व नरेंद्र शर्मा गाेविंदपुर ग्रामीण, पटमदा, बाेड़ा, सुंदरगर के प्रभारी अभी नियुक्त नहीं किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version