काशीडीह हादसा : परिजनों को मिले 20-20 हजार
जमशेदपुर : साकची स्थित काशीडीह हाई स्कूल की दीवार गिरने से मलबा में दबकर मरने वाली तीन महिला सब्जी विक्रेताओं के शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये. इससे पूर्व एमजीएम अस्पताल में मृतकों के परिजनों को एसडीओ मनोज कुमार रंजन और पटमदा सीओ निवेदिता नियोति, बीडीओ सच्चिदानंद महतो, बोड़ाम बीडीओ […]
जमशेदपुर : साकची स्थित काशीडीह हाई स्कूल की दीवार गिरने से मलबा में दबकर मरने वाली तीन महिला सब्जी विक्रेताओं के शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये. इससे पूर्व एमजीएम अस्पताल में मृतकों के परिजनों को एसडीओ मनोज कुमार रंजन और पटमदा सीओ निवेदिता नियोति, बीडीओ सच्चिदानंद महतो,
बोड़ाम बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की मौजूदगी में 20-20 हजार रुपये मुआवजा दिया गया. एसडीओ ने परिवार के लोगों को बताया कि आपदा में होने वाली मौत की जो प्रक्रिया है उसका आवेदन बना कर विभाग को भेजा जायेगा. उसके बाद विभाग की ओर से तय मुआवजा राशि भी परिजनों को दी जायेगी. सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने एसडीआे से अनुरोध किया कि आपदा की मुआवजा राशि यथाशीघ्र परिवारों को प्रदान की जाये.