जमशेदपुर : मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को लोहरदगा की रहने वाली व पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो (मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 6, होल्डिंग नंबर 73 से) से लापता ललिता उरांव (अब 10 वर्षीय) को शीघ्र ढूंढ़ने के लिए स्पेशल टीम गठित करने का आदेश दिया है. उन्होंने इस केस की समीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक से कराने को आदेश दिया गया है.
इधर, पुलिस ने बताया है कि इस मामले में मानगो थाना में सुडालेन सोय अौर सोलोमोन मिंज के विरूद्ध वर्ष 2014 में अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री तिवारी मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.