चार साल के बाद मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर को बड़े स्तर पर खोला गया
Advertisement
एमजीएम कॉलेज में होगी डीएनए जांच
चार साल के बाद मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर को बड़े स्तर पर खोला गया जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चार साल के बाद मंगलवार को मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर को बड़े स्तर पर खोला गया. इसके पहले भी इस सेंटर में जांच होती थी. मंगलवार को इसका उदघाटन एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ […]
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चार साल के बाद मंगलवार को मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर को बड़े स्तर पर खोला गया. इसके पहले भी इस सेंटर में जांच होती थी. मंगलवार को इसका उदघाटन एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने किया. इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में अब डीएनए की भी जांच की जा सकेगी. इस रिसर्च यूनिट के माध्यम से राज्य में पहली बार डीएनए के नमूने का परीक्षण करके बीमारी व उसके असली कारण के बारे में पता लगाया जा सकेगा.
इसके लिए रिसर्च यूनिट में डीएनए एक्सट्रैक्टर मशीन भी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए 2013 में केंद्र सरकार की ओर से एमजीएम समेत देश के 80 मेडिकल कॉलेजों में एमडीआरयू खोलने की योजना शुरू की गयी थी और रिसर्च यूनिट खोलने के लिए प्रत्येक कॉलेज को पांच करोड़ रुपये आवंटित किया गया था. श्री अखौरी ने बताया कि हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार के बीच इसको लेकर एमओयू हुआ. जिसमें पांच साल तक यह सेंटर केंद्र सरकार के अंदर रहेगा, उसके बाद इस सेंटर को राज्य सरकार चलायेगी.
गांवों में जाकर रिसर्च करेंगे छात्र
डॉ. एसी अखौरी ने बताया कि इस रिसर्च यूनिट के द्वारा मेडिकल के छात्र ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी में जाकर क्षेत्र में होनेवाली संक्रामक बीमारी के बारे में रिसर्च करेंगे. संक्रमित लोगों के रक्त व डीएनए का नमूना लेकर उसका इस रिसर्च सेंटर में परीक्षण व स्क्रीनिंग करेंगे. इससे सरकार को समय पर बताया जा सकेगा कि उक्त क्षेत्र में किस बीमारी का ज्यादा प्रकोप है और उसे कैसे रोका जा सकता है. पहली बार कॉलेज को रिसर्च के लिए दो विषय स्वीकृत किये गये हैं. प्रथम विषय बच्चेदानी के मुंह का कैंसर पर रिसर्च डॉ. विनीता सहाय के नेतृत्व में होगा. वहीं दूसरे विषय ह्यूमन पैपिलोमा वायरस पर डॉ. एसएन पॉल व डॉ. उमा शंकर के नेतृत्व में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement