पीट-पीट कर की गयी हत्या के दो मामलों में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह और किये गये गिरफ्तार

जमशेदपुर : भीड़ द्वारा 18 मई को दो घटनाओं में पीट-पीट कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इस सिलसिले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इन मामलों में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 26 पहुंच गयी है. पुलिस अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 9:00 AM

जमशेदपुर : भीड़ द्वारा 18 मई को दो घटनाओं में पीट-पीट कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इस सिलसिले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इन मामलों में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 26 पहुंच गयी है. पुलिस अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्व सिंहभूम) अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि हमने कल रात से नागडिह घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सरायकेला-खार्सवान के पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने राजनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शोभापुर घटना के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की. इससे पहले, शनिवार को इस इस्पात नगरी में इन दो घटनाओं और हिंसक झडपों के संबंध में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार छापे मारे जा रहे हैं. हालांकि, मैथ्यू और बंसल दोनों ने ही प्रेस के एक धड़े में प्रकाशित इस खबर को खारिज कर दिया कि ये घटनाएं पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी में हुई थी. गौरतलब है कि 18 मई को बच्चा चोर होने के संदेह के बाद राजनगर में चार लोगों को पीट-पीट कर मार डाला गया था, जबकि नागडिह में भीड ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

Next Article

Exit mobile version