अब शहर में पेट्रोल महंगा

आदित्यपुर-परसुडीह के मुकाबले पेट्राेल 58 व डीजल 21 पैसे महंगा डेली प्राइसिंग के तहत गुरुवार काे जमशेदपुर में पेट्राेल 13 आैर डीजल 17 पैसे महंगा मिलेगा जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग के तहत 2-3 दिनाें से जमशेदपुर में आदित्यपुर, परसुडीह, माेहरदा आैर गाेविंदपुर की तुलना में पेट्रोल व डीजल महंगा मिल रहा है. इन इलाके के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:35 AM

आदित्यपुर-परसुडीह के मुकाबले पेट्राेल 58 व डीजल 21 पैसे महंगा

डेली प्राइसिंग के तहत गुरुवार काे जमशेदपुर में पेट्राेल 13 आैर डीजल 17 पैसे महंगा मिलेगा
जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग के तहत 2-3 दिनाें से जमशेदपुर में आदित्यपुर, परसुडीह, माेहरदा आैर गाेविंदपुर की तुलना में पेट्रोल व डीजल महंगा मिल रहा है. इन इलाके के मुकाबला जमशेदपुर में पेट्राेल लगभग 56 पैसे आैर डीजल 10 पैसे महंगा बिक रहा है, जबकि आदित्यपुर में पेट्राेल 56 आैर डीजल 21 पैसे जमशेदपुर से सस्ता है. डेली प्राइसिंग के तहत जमशेदपुर में बुधवार काे पेट्राेल व डीजल की नयी कीमत गुरुवार के लिए जारी कर दी गयी. पेट्राेल 13 आैर डीजल 17 पैसे महंगा हाे गया है.
आइआेसी के पंप पर पेट्राेल 68.43 (68.30) की दर से मिलेगा. हिंदुस्तान पेट्राेलियम के पंप पर पेट्राेल 68.45 (68.32) आैर डीजल 58.36 (58.38) रुपये मिलेगा. वहीं भारत पेट्राेलियम पंप पर पेट्राेल 68.44 (68.31) आैर डीजल 58.54 (58.38) रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं परसुडीह में पेट्राेल 67.87 आैर डीजल 58.43 रुपये प्रति लीटर, जबकि आदित्यपुर में पेट्राेल 67.85 आैर डीजल 58.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.साकची मॉडर्न अॉटाे पंप की हुई जांच. माप-ताैल विभाग के इंस्पेक्टर एसके पांडेय आैर हिंदुस्तान पेट्राेलियम के अधिकारियाें की टीम ने साकची गुुरुद्वारा के पास मॉर्डन अॉटाे स्टाेर पंप में गुणवत्ता और मात्रा की जांच की. जांच टीम में शामिल इंजीनियर ने मशीन के पार्ट्स को अलग कर उसके मदर बोर्ड की जांच की. जांच में सभी मानकों पर पंप के खरा उतरने पर माप-तौल विभाग ने पंप को क्लीन चिट प्रदान कर दी. जमशेदपुर में डेढ़ दर्जन से अधिक पंपों की जांच विभाग ने अब तक की है.. जांच के दौरान पंप मालिक राजीव सिंह भी मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version