मानगो : कई इलाके में घंटों गुल रही बिजली
जमशेदपुर : मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में बुधवार को आठ घंटे लोड शेडिंग के नाम पर अौर शाम को ढाई घंटे फॉल्ट के नाम पर बिजली कटी रही. इससे पोस्ट अॉफिस रोड, मुंशी मुहल्ला, जाकिरनगर, पीएचइडी फीडर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ा फीडर समेत आसपास का पूरा इलाका ब्लैक आउट […]
जमशेदपुर : मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में बुधवार को आठ घंटे लोड शेडिंग के नाम पर अौर शाम को ढाई घंटे फॉल्ट के नाम पर बिजली कटी रही. इससे पोस्ट अॉफिस रोड, मुंशी मुहल्ला, जाकिरनगर, पीएचइडी फीडर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ा फीडर समेत आसपास का पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया. रात दस बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. इस वजह से जलापूर्ति प्रभावित हुई.