Loading election data...

ट्रांसफॉर्मर उड़े, कई इलाके में ब्लैक आउट

सोनारी, मानगो, बागुनहातु व स्टेशन रोड के कई इलाकों में छाया अंधेरा वज्रपात से ओवर लोड के कारण 550 घरों में जलापूर्ति समेत रुटीन कामकाज प्रभावित जमशेदपुर : सोनारी, मानगो, जुगसलाई क्षेत्र में ओवर लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर उड़ने से कई इलाकों में ब्लैक आउट हो गया. कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर बदलने के बाद बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:35 AM

सोनारी, मानगो, बागुनहातु व स्टेशन रोड के कई इलाकों में छाया अंधेरा

वज्रपात से ओवर लोड के कारण 550 घरों में जलापूर्ति समेत रुटीन कामकाज प्रभावित
जमशेदपुर : सोनारी, मानगो, जुगसलाई क्षेत्र में ओवर लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर उड़ने से कई इलाकों में ब्लैक आउट हो गया. कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर बदलने के बाद बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन देर रात तक कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. जानकारी के मुताबिक सोनारी बच्चा सिंह बस्ती में वज्रपात से गिरने अौर ओवर लोड के कारण बुधवार दोपहर के समय 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है. इससे बस्ती इलाके में ब्लैक आउट हो गया है.
इधर, विद्युत एसडीओ की अनुशंसा पर विद्युत जीएम ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुमति दी, लेकिन शाम होने के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं मिल सका. यहां ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को लगाया जायेगा. इसी तरह मानगो पायल टॉकीज के समीप अौर बागुनहातु रोड नंबर 5 में ठनका गिरने से 100-100 केवीए का दो ट्रांसफॉर्मर बीती रात से उड़ा हुआ है, इस कारण 220 घरों में रातभर बिजली आपूर्ति बंद रही. इससे जलापूर्ति भी बाधित रही. दोनों जगह बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया है, सुबह तक दोनों ट्रांसफॉर्मरों का चालू किया जायेगा. इसी तरह बुधवार सुबह आठ बजे जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित पंजाब स्वीट्स के पास 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर अचानक खराब हो गया, इससे 219 घरों में अंधेरा हो गया है. उपभोक्ताओं की शिकायत पर ट्रांसफॉर्मर कुछ घंटे में उपलब्ध कराया गया अौर देर शाम उसे लगा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version