ट्रेनों में लोड पार्सल की जांच जरूरी : आरपीएफ डीआइजी
जमशेदपुर : आरपीएफ डीआइजी अंजनी कुमार सिन्हा ने यात्रियों की सुरक्षा को अहम बताते हुए ट्रेन और स्टेशन पर हर संदिग्ध व्यक्ति व सामान की जांच कराने का निर्देश आरपीएफ पदाधिकारी व जवानों को दिया है. बुधवार कोलकाता से ट्रेन में स्कॉट कर रहे जवानों की मुस्तैदी की जांच करते हुए डीआइजी टाटा पहुंचे थे. […]
जमशेदपुर : आरपीएफ डीआइजी अंजनी कुमार सिन्हा ने यात्रियों की सुरक्षा को अहम बताते हुए ट्रेन और स्टेशन पर हर संदिग्ध व्यक्ति व सामान की जांच कराने का निर्देश आरपीएफ पदाधिकारी व जवानों को दिया है. बुधवार कोलकाता से ट्रेन में स्कॉट कर रहे जवानों की मुस्तैदी की जांच करते हुए डीआइजी टाटा पहुंचे थे. डीआइजी ने आरपीएफ जवानों को निर्देश दिया कि ट्रेनों में लोड होने वाले पार्सल की जांच करने के साथ ही उस पर नजर रखें. डीआइजी ने टाटानगर आरपीएफ पोस्ट,
बैरेक, स्टेशन परिसर सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. आरपीएफ पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीआइजी ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने ट्रेन में ड्यूटी के दौरान जवानों को होने वाली समस्याओं के बारे में जाना. आरपीएफ अफसरों को लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करने को कहा. ट्रेन में छिनतई, लूटपाट व चोरी को हर हाल में रोकने का डीआइजी ने निर्देश दिया है.