बहरागोड़ा के बालिका आवासीय स्कूल का संचालन पीपीपी मोड पर

घाटशिला की स्वयंसेवी संस्था सलाडस को मिली जिम्मेवारी जमशेदपुर : जिला समेत राज्य के चार आवासीय विद्यालयों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर संचालन होगा. इसकी प्रक्रिया पूरी करते हुए चारों स्कूलों के संचालन की जिम्मेवारी घाटशिला स्थित स्वयंसेवी संस्था सिंहभूम लीगल एड एंड डेवलपमेंट सोसायटी (सलाडस) को सौंपी गयी है. इस संस्था को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 5:45 AM

घाटशिला की स्वयंसेवी संस्था सलाडस को मिली जिम्मेवारी

जमशेदपुर : जिला समेत राज्य के चार आवासीय विद्यालयों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर संचालन होगा. इसकी प्रक्रिया पूरी करते हुए चारों स्कूलों के संचालन की जिम्मेवारी घाटशिला स्थित स्वयंसेवी संस्था सिंहभूम लीगल एड एंड डेवलपमेंट सोसायटी (सलाडस) को सौंपी गयी है. इस संस्था को स्कूल संचालन के साथ ही उन्हें विकसित कर बेहतर स्कूलों की श्रेणी में लाने की भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिन स्कूलों का पीपीपी मोड पर संचालन किया जाना है, वे सभी कल्याण विभाग द्वारा संचालित हैं. इनमें जिला स्थित बहरागोड़ा, रांची स्थित नेतरहाट, गढ़वा और बालूमाथ स्थित एक-एक उच्च विद्यालय शामिल हैं.
इन स्कूलों का पीपीपी मोड पर होगा संचालन
आश्रम आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, अर्जुनबेड़ा, बहरागोड़ा
आश्रम बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, गढ़वा
आदिम जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, नेतरहाट
अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, बालूमाथ

Next Article

Exit mobile version