आज मानगो अौर धातकीडीह जाकर जांच करेगी कमिश्नर अौर डीआइजी की टीम
उपद्रवियों ने फिरोज खान की कार का किया था इस्तेमाल जमशेदपुर : मानगो थाना पर हमला व पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने और पुलिस पर पथराव करने के मामले में शामिल उपद्रवियों को कांग्रेस नेता फिरोज खान अपनी कार से ढो कर लाये थे. पुलिस ने जांच में यह पाया है. मानगो पुलिस सत्यता […]
उपद्रवियों ने फिरोज खान की कार का किया था इस्तेमाल
जमशेदपुर : मानगो थाना पर हमला व पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने और पुलिस पर पथराव करने के मामले में शामिल उपद्रवियों को कांग्रेस नेता फिरोज खान अपनी कार से ढो कर लाये थे. पुलिस ने जांच में यह पाया है. मानगो पुलिस सत्यता की जांच के लिए फिरोज खान के घर गुरुवार की रात पहुंची और घर के सामने खड़ी इंडिवर तथा दूसरी कार (जेएच05एयू-928) थाना ले गयी. पुलिस जब पहुंची उस समय फिरोज खान फरार थे. वहीं दूसरी ओर मानगो और आजादनगर पुलिस राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. सभी फरार हैं. पुलिस लगातार फिरोज खान, बाबर खान, आफताब आलम सिद्दिकी, शहनवाज, जकी अजमल उर्फ सोनू की तलाश में छापेमारी कर रही है.