टाटा स्टील में सशर्त मेडिकल एक्सटेंशन
जमशेदपुर. टाटा स्टील प्रबंधन ने मेडिकल एक्सटेंशन को सशर्त शुरू करने पर सहमति जता दी है. शुक्रवार को वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बातचीत में यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी के अनुरोध को मान लिया और मेडिकल एक्सटेंशन को फिर से शुरू कर […]
हालांकि बीके डिंडा के अनुसार इसे फिलहाल तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है, लेकिन अध्यक्ष ने इसका खंडन किया है. मेडिकल एक्सटेंशन पर प्रबंधन की ओर से यह शर्त है कि यूनियन के पास लंबित 46 प्रस्ताव को तत्काल फाइनल किया जाये. इसमें खास तौर पर रिऑर्गेनाइजेशन (मैनपावर को कम या ज्यादा करने वाला) प्रस्ताव भी शामिल है.
इसे डब्ल्यूसीएम (जिसे सीएमजी के तौर पर जाना जाता था) के समझौते के वक्त तय किया गया था. इससे जुड़े सभी विभागों में तत्काल रिऑर्गेनाइजेशन करने का प्रस्ताव दिया गया है. सभी प्रस्तावों को फाइनल करने को कहा गया है. इसके अलावा कंपनी में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यूनियन की ओर से हर संभव सहयोग करने की भी अपील की गयी और उनके सारे प्रस्तावों को फाइनल करने को कहा गया है. तीन माह में उपरोक्त सारे प्रस्तावों पर फैसला कर लेने को कहा गया है. तीन माह के बाद इस पर किसी तरह का कोई फैसला लिया जायेगा.