जुगसलाई : नदी का पानी सीधे हो रहा आपूर्ति

जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई फिल्टर करने के बाद करने की मांग को लेकर शनिवार को आजसू पार्टी ने विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और विधायक प्रतिनिधि मानिक मल्लिक के नेतृत्व में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुगसलाई फिल्टर प्लांट जाकर स्थिति का जायजा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 4:39 AM

जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई फिल्टर करने के बाद करने की मांग को लेकर शनिवार को आजसू पार्टी ने विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और विधायक प्रतिनिधि मानिक मल्लिक के नेतृत्व में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुगसलाई फिल्टर प्लांट जाकर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत पाया नदी का गंदा पानी इन दिनों सीधे सप्लाई किया जा रहा है.

इसके बाद सभी ने विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप फिल्टर कर पानी की सप्लाई करने, होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी को वापस लेने, गरीब नवाज कॉलोनी में पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू करने, गंदे नाली की सफाई कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, मानिक मल्लिक, कमलेश दुबे, शाहजादा नदीम, तसवर खान, राजेंद्र सोनकर, माेनू तिवारी, युवराज मिश्रा, दिनेश जायसवाल आदि शामिल थे.

मोहरदा जलापूर्ति का बिल वसूली, नया कनेक्शन देने समेत सभी कार्य 1 जून से जुस्को द्वारा किया जायेगा. सरकार टैरिफ निर्धारण कर रही है, नया टैरिफ निर्धारण होने तक जुस्को पुरानी दर पर बिल वसूलेगी.
– दीपक सहाय विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस.

Next Article

Exit mobile version