चक्रधरपुर : मुंबई से हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन में आगजनी की घटना से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन के इंजन से तीसरे नंबर के यात्री बोगी में ब्रेक बाइंडिंग हो गया. इससे बोगी में धुंआ निकलने लगा. इसे देख यात्री किसी अनहोनी की कल्पना कर रहे थे. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचते ही सी एंड डब्ल्यू के कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग को दुरुस्त किया.
इससे करीब 15 मिनट तक ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकी रही. बताया जाता है कि गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन के तीसरे बोगी का ब्रेक जाम हो गया था. इससे पहिया और ब्रेक के बीच घर्षण होने लगा. इससे रबड़ का ब्रेक से धुंआ निकलने लगा. चक्रधरपुर स्टेशन के सामने ही ब्रेक बाइडिंग होने से आगजनी की घटना होने से बच गयी.