रमजान में कुरआन की विशेष क्लास

जमशेदपुर : महिलाआें की सबसे बड़ी धार्मिक शिक्षक संस्थान बाग ए आयशा में रमजान माह में प्राेजेक्टर के माध्यम से कुरआन-तजवीद के साथ शिक्षा दी जा रही है. दस दिनाें के लिए आयाेजित विशेष क्लास में साै से अधिक महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. सुबह 10-11 बजे तक आयाेजित विशेष कक्षाआें में महिलाएं कुरआन पढ़ने-बाेलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:44 AM

जमशेदपुर : महिलाआें की सबसे बड़ी धार्मिक शिक्षक संस्थान बाग ए आयशा में रमजान माह में प्राेजेक्टर के माध्यम से कुरआन-तजवीद के साथ शिक्षा दी जा रही है. दस दिनाें के लिए आयाेजित विशेष क्लास में साै से अधिक महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. सुबह 10-11 बजे तक आयाेजित विशेष कक्षाआें में महिलाएं कुरआन पढ़ने-बाेलने का सही तरीका सीख रही हैं. बाग ए आयशा की निदेशक जेबा कादरी ने बताया कि 2016 से विशेष कक्षाआें की शुरूआत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version