चार्टर ऑफ डिमांड देंगे
जुस्को. कमेटी मीटिंग में बेहतर वेज पर बोले अध्यक्ष एलटीसी पर जल्द निर्णय हो जायेगा : रघुनाथ जमशेदपुर : जुस्को में एलटीसी पर जल्द निर्णय लिया जायेगा एवं वेज रिवीजन से पूर्व एक जुलाई को चार्टर ऑफ डिमांड यूनियन प्रबंधन को सौंपेगा. सोमवार को जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने […]
जुस्को. कमेटी मीटिंग में बेहतर वेज पर बोले अध्यक्ष
एलटीसी पर जल्द निर्णय हो जायेगा : रघुनाथ
जमशेदपुर : जुस्को में एलटीसी पर जल्द निर्णय लिया जायेगा एवं वेज रिवीजन से पूर्व एक जुलाई को चार्टर ऑफ डिमांड यूनियन प्रबंधन को सौंपेगा. सोमवार को जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने सदस्यों को यह जानकारी दी. मीटिंग में श्री पांडेय ने बताया कि सीनियर जीएम दीपक कामत से पिछले सप्ताह एलटीसी पर बातचीत हुई है. इस सप्ताह पुन: बुलावे का इंतजार है, जिसमें सहमति बनाने की कोशिश होगी.
यूनियन द्वारा तैयार 25 पन्नों के चार्टर ऑफ डिमांड को और बेहतर बनाने के लिए अध्यक्ष ने सदस्यों से सुझाव व सहयोग मांगा ताकि एक जुलाई को यह प्रबंधन को सौंपा जा सके. श्री पांडेय की अध्यक्षता में यूनियन सभाकक्ष में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. इसमें दिवंगत कर्मी/सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी. महासचिव वीडी गोपालकृष्णा ने रिपोर्ट पढ़ा तथा कोषाध्यक्ष पीएन सिंह ने अप्रैल-मई 2017 के आय-व्यय का ब्योरा सदस्यों के बीच रखा. इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. मौके पर अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि चूंकि, जुस्को के सभी विभागों में रिऑर्गेनाइजेशन के लिए कंपनी प्रबंधन की ओर से यूनियन को प्रपोजल भेज चुका है इसलिए अध्यक्ष ने सभी विभाग के यूनियन प्रतिनिधियों से तैयारी में जुट जाने को कहा है. टाउन इलेक्ट्रिकल के प्रतिनिधियों और टॉप फोर के साथ प्रबंधन की बैठक इसे लेकर चुुकी है.