कई छात्रों कोे मिले दो विषय में सौ-सौ मार्क्स

जमशेदपुर : आइसीएसइ 10वीं और आइएससी 12वीं की परीक्षा में इस बार भी शहर के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उम्दा रहा है. इस बार भी कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें एक व दो विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं. राजेंद्र विद्यालय के 10वीं के टॉपर अभीत पांडेय व काव्यनील वत्स को गणित व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:48 AM

जमशेदपुर : आइसीएसइ 10वीं और आइएससी 12वीं की परीक्षा में इस बार भी शहर के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उम्दा रहा है. इस बार भी कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें एक व दो विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं. राजेंद्र विद्यालय के 10वीं के टॉपर अभीत पांडेय व काव्यनील वत्स को गणित व कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय में 100-100 अंक मिले हैं.

इनके अलावा चार छात्रों का एक-एक विषय में प्राप्तांक शत-प्रतिशत है. इसी तरह 12वीं साइंस में भी स्कूल के ऋषभ मिश्रा को कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक मिले हैं. कई छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक. कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय में 100 में 100 अंक हासिल करनेवाले छात्रों की संख्या अधिक है. इनमें राजेंद्र विद्यालय के अलावा मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के 9, केएसएमएस के 10 तथा लोयोला स्कूल, डीबीएमएस, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, हिलटॉप, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, कारमेल जूनियर कॉलेज, एलएफएस समेत अन्य स्कूलों के कई छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें इस विषय में शत-प्रतिशत अंक मिला है.

Next Article

Exit mobile version