केएसएमएस, कॉन्वेंट, डीबीएमएस व लोयोला का दबदबा
जमशेदपुर : आइसीएसइ (10वीं) व आइएससी (12वीं) बोर्ड की परीक्षा में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों स्ट्रीम की टॉप-10 सूची में इस बार 78 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं. तीनों सूची को सम्मिलित कर दिया जाये, तो शहर के 17 स्कूलों के छात्रों ने जगह पायी है. सूची में इस बार किसी एक स्कूल का दबदबा नहीं रहा है. हालांकि टॉप-10 सूची में सर्वाधिक जगह बनानेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या देखी जाये, तो इसमें चार स्कूल बराबरी पर हैं. इनमें केएसएमएस, सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल व लोयोल स्कूल शामिल हैं. इन चारों स्कूलों से 9-9 छात्र-छात्राओं ने सूची में अपनी जगह बनायी है.
जबकि सूची में जगह पानेवालों में दूसरे स्थान पर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज और बिष्टुपर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल है. इन दोनों स्कूलों से 8-8 छात्र-छात्राएं टॉप-10 सूची में शामिल हैं. इसीतरह राजेंद्र विद्यालय के छह छात्रों ने सूची में जगह बनायी है और स्कूल को तीसरे स्थान पर है. 10वीं में केएसएमएस व 12वीं में लोयोला के सर्वाधिक छात्र. इसके अलावा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप-10 की सूची को देखा जाये,
तो 10वीं में साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम की सूची में साकची स्थित केएसएमएस के सर्वाधिक 6 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. जबकि 12वीं बोर्ड की साइं व कॉमर्स की टॉप-10 सूची में लोयोला व सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के 5-5 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. 10वीं में दूसरे स्थान पर नरभेराम हांसराज इंग्लिश स्कूल व डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के 5-5 छात्र-छात्राएं हैं. वहीं 12वीं में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल दूसरे स्थान पर है. इस स्कूल के 4 छात्रों ने सूची में जगह बनायी है.
