11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रावणराज, बच्चा चोरी की अफवाह में हो रही हत्याएं प्रायोजित : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत

जमशेदपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि राज्य में रावण राज है. बच्चा चोरी की अफवाह में एक के बाद एक हो रही हत्याएं प्रायोजित और सरकार के संरक्षण में हो रही हैं. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से रू-ब-रू सुखदेव ने राज्य सरकार को कटघरे […]

जमशेदपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि राज्य में रावण राज है. बच्चा चोरी की अफवाह में एक के बाद एक हो रही हत्याएं प्रायोजित और सरकार के संरक्षण में हो रही हैं. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से रू-ब-रू सुखदेव ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि रात में लोग मुहल्लों में पहरा दे रहें हैं, यह स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट है. ऐसे कौन लोग हैं, सरकार को यह बताना चाहिए.

श्री भगत ने कहा कि घटनाओं से साफ हो गया है कि पुलिस-प्रशासन पंगू है. इससे भाजपा सरकार के सुशासन की पोल खुल गयी है और सरकार जश्न मना रही है. वहीं श्री भगत ने कहा कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने भी बच्चा चोरी के संदेह में समय पर सूचना देने व कार्रवाई नहीं किये जाने पर आपत्ति जतायी है.

श्री भगत ने कहा कि सरकार नक्सलियों के सामन आत्मसर्मपण कर दी है और उनको लाखों का चेक दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि सीएम की विवशता है कि वे ना तो घटना स्थल पर गये और ना ही पीड़ित परिवार से मिले.प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, ज्योति मथारु, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, सरायकेला-खरसावां अध्यक्ष देबु चटर्जी, सरदार बलदेव सिंह, उषा सिंह, एलबी सिंह, पीएन झा, राकेश तिवारी, संजय सिंह आजाद, राणा सिंह समेत अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर श्री भगत टीएमएच में भरती बच्चा चोर के मामले में ग्रामीणों की पिटाई से घायल बुजुर्ग महिला से जाकर मिले.
अंसार खान परिसदन से चुपके से निकले
मंगलवार को प्रदेशध्यक्ष सुखदेव भगत जैसे ही परिसदन पहुंचे थे, तो वहां पहले से मौलाना अंसार खान (मानगो उपद्रव में आरोपी) मौजूद थे. लेकिन उन पर प्रदेशध्यक्ष व अन्य नेताओं, मीडिया की नजर पड़े, इससे पूर्व उन्हें (मौलाना अंसार खान) वहां से हटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें