बाबर, झुन्ना, शहनवाज के घर पर पुलिस ने की छापेमारी, मंदिर पर पथराव में शेरू ने कोर्ट में किया सरेंडर, सन्नी गिरफ्तार

जमशेदपुर: मानगो में राजनगर की घटना के विरोध में मुसलिम एकता मंच के जुलूस को पुलिस द्वारा गांधी मैदान में रोकने के बाद भीड़ द्वारा मंदिर परिसर में की गयी पत्थरबाजी के मामले में शेरु उर्फ शेर अली ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया है. मानगो पुलिस बुधवार को कोर्ट में अरजी देकर शेरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:19 AM
जमशेदपुर: मानगो में राजनगर की घटना के विरोध में मुसलिम एकता मंच के जुलूस को पुलिस द्वारा गांधी मैदान में रोकने के बाद भीड़ द्वारा मंदिर परिसर में की गयी पत्थरबाजी के मामले में शेरु उर्फ शेर अली ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया है. मानगो पुलिस बुधवार को कोर्ट में अरजी देकर शेरु को मानगो थाना पर हमला मामले में रिमांड करायेगी.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने थाना पर हमला मामले में सन्नी उर्फ समी अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की एक टीम ने मंगलवार की तड़के झामुमो नेता बाबर खान समेत झुन्ना और शहनवाज के घर पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी, लेकिन सभी फरार मिले. पुलिस ने घर के सदस्यों को सरेंडर कराने का दबाव बनाया.

कोर्ट ने 22 में से पांच का वारंट निर्गत किया. मानगो थाना पर हमला मामले में पुलिस ने फिरोज, झुन्ना, शहनवाज समेत कुल 22 आरोपियों की गिरफ्तार के लिए कोर्ट से वारंट मांगा था. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान पांच आरोपियों का वारंट निर्गत किया है. पुलिस बुधवार को कोर्ट से वारंट रिसीव करेगी.फिरोज खान पर आज हो सकता है आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज. थाना पर हमला मामले में फरार कांग्रेसी नेता का पुलिस ने आर्म्स एक्ट (1/14) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. फिरोज खान को हथियार से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करने की दिशा में काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version