profilePicture

नक्शा विचलन के मामले में मानगो अक्षेस ने कड़ी सुरक्षा में सीलिंग की कार्रवाई की, फिरोज की तीन बिल्डिंग सील

जमशेदपुर: मंगलवार को मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम, आजादनगर पुलिस अौर मानगो थाना पुलिस की सशस्त्र पुलिस फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से मानगो में लॉ एंड आर्डर तोड़ने के आरोपी सह कांग्रेस नेता फिरोज खान के तीन निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान तीनों निर्माणाधीन बिल्डिंग के कार्यस्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:19 AM
जमशेदपुर: मंगलवार को मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम, आजादनगर पुलिस अौर मानगो थाना पुलिस की सशस्त्र पुलिस फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से मानगो में लॉ एंड आर्डर तोड़ने के आरोपी सह कांग्रेस नेता फिरोज खान के तीन निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई की.
कार्रवाई के दौरान तीनों निर्माणाधीन बिल्डिंग के कार्यस्थल पर बिल्डर की अोर कोई मौजूद नहीं था. सुनसान पड़े तीनों निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर एक के बाद एक सील की. सबसे पहले मानगो चेपापुल हुडलैंड के ठीक बगल में निर्माणधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई की. इसके बाद अमर ज्योति स्कूल के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग अौर जवाहरनगर रोड नंबर चार में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई की.
फिरोज खान को अौर दो नोटिस, शहनवाज खान को भी नोटिस. मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम ने कांग्रेसी नेता फिरोज खान के बावनगोड़ा स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग समेत अन्य बिल्डिंग को लेकर दो नोटिस जारी किया है. इसके अलावा मानगो में लॉ एंड आर्डर तोड़ने के आरोपी शहनवाज खान के एक बिल्डिंग को नोटिस जारी किया है. इस संबंध में सूत्रों के मुताबिक यहां भी एक-दो दिन केअंदर मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी.
हत्याआें की सीबीआइ जांच हाे : पीस पार्टी . पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष फकरुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर राजनगर आैर बागबेड़ा में हुई सात लाेगाें की हत्या व विराेध करनेवालाें के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है.
पहली कार्रवाई
समय: मंगलवार, दोपहर 3: 30 बजे.
स्थान: मानगो चेपा पुल के समीप आशियाना हुडलैंड के ठीक बगल स्थित निर्माणाधीन जी-5 बिल्डिंग.
कार्रवाई: इस बिल्डिंग का जी-2 का नक्शा ही पारित था. इस कारण यह कार्रवाई हुई. इस बिल्डिंग में पहले से लगे ताला में मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम ने कपड़ा बांधकर अौर लाल रिवन से समूचा बिल्डिंग सील किया.
दूसरी कार्रवाई
समय: मंगलवार, अपराह्न चार बजे.
स्थान: मानगो चेपा पुल के समीप अमर ज्योति स्कूल के समीप स्काइ टच टावर, छट्टा तल्ला.
कार्रवाई: बिल्डिंग में जी-5 का नक्शा पारित था. मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम ने निर्माणाधीन छट्टा तल्ला लाल रिवन से समूचा बिल्डिंग सील किया.
तीसरी कार्रवाई
समय: मंगलवार, अपराह्न 4:30 बजे.
स्थान: जवाहरनगर रोड नंबर 4 स्थित निर्माणाीधीन जी-6 बिल्डिंग. इस बिल्डिंग में मोहम्मत फिरोज खान के अलावा हलीम अहमद अौर शकील अहमद पार्टनर है.
कार्रवाई : मानगो अक्षेस प्रशासन की टीम ने नक्शा बिचलन कर बने निर्माणाधीन बिल्डिंग को लाल रिवन से समूचा बिल्डिंग सील किया.

Next Article

Exit mobile version