32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

टाटा वर्कर्स यूनियन: 17 जून को 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची जारी, एमएसजी मैकेनिकल में सर्वाधिक वोटर

Advertisement

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में 17 जून को 11 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदाता एमएसजी मैकेनिकल विभाग में हैं. पांच से छह सीट का चुनाव स्टीलेनियम हॉल में होगा जबकि ट्यूब डिवीजन समेत अन्य विभागों का चुनाव विभागों में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में 17 जून को 11 सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदाता एमएसजी मैकेनिकल विभाग में हैं. पांच से छह सीट का चुनाव स्टीलेनियम हॉल में होगा जबकि ट्यूब डिवीजन समेत अन्य विभागों का चुनाव विभागों में ही होगा.

चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि विभागों में वोटर बंटे हुए रहेंगे जबकि स्टीलेनियम हॉल में ज्यादा भीड़ न हो, इसकी व्यवस्था देखने के बाद यह फैसला लिया गया है. वोटर लिस्ट प्रकाशन के बाद उस पर दावा व आपत्ति मंगायी जायेगी, जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इधर, वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही यूनियन में सत्ता पक्ष औोर विपक्ष में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है.

आज दावा व आपत्ति का दिन
मतदाता सूची प्रकाशन के बाद एक जून को मतदाता सूची पर आपत्ति व दावा पेश किया जायेगा. इसके बाद 3 जून को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 17 जून को मतदान और मतगणना साथ-साथ होगी.
किस विभाग में कितने मतदाता
विभाग मतदाता
एमएसजी मैकेनिकल 233
सिंटर प्लांट 67
सप्लाइ चेन मैनेजमेंट 171
सीआरएम 57
एचएसएम 48
सर्विसेज पूल 47
सरप्लस पूल 100
एलडी वन 104
मर्चेंट मिल 46
एमइडी इलेक्ट्रिकल टीएंडडी-74
ट्यूब 57
17 दिनों तक का कार्यक्रम एक नजर में
1 जून : मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति ( सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)
3 जून : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन (शाम 5:30 बजे)
5 जून : नामाकंन पत्र का वितरण (सुबह 10 बजे से 12 बजे) तथा (दोपहर 3:30 से शाम 5:30 तक)
6 जून : नामांकन पत्र होंगे जमा (सुबह 10 बजे से 12 बजे )और (दोपहर 3:30 से 5:30 बजे)
8 जून : प्रत्याशी सूची का प्रकाशन (शाम 5 बजे)
9 जून : प्रत्याशियों से विचार- विमर्श (10 बजे से 11:30 बजे)
10 जून : नामांकन जांच और सूची प्रकाशन (शाम 5:30 बजे)
12 जून : नामांकन पत्र की वापसी (10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
13 जून : प्रत्याशी सूची का अंतिम प्रकाशन (शाम 5 बजे)
14 जून : चुनाव चिह्न का आवंटन (सुबह 9 बजे से 11 बजे तक)
15 जून : कर्मचारियों का प्रशिक्षण (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे)
17 जून : मतदान (सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
17 जून : मतों की गिनती की जायेगी
(शाम 4 बजे से समाप्ति तक एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels