पुराना नंबर कर दिये जायेंगे ब्लाॅक
जमशेदपुर: जीएसटी में अनिबंधित 30 हजार से अधिक व्यवसायियाें काे इनराेलमेंट का अंतिम 15 दिन मिलेंगे. 1-15 जून तक इनराेलमेंट नहीं कराने वालाें काे ब्लॉक कर दिया जायेगा. वाणिज्य कर अधिकारियाें के अनुसार इनराेलमेंट के लिए इच्छुक व्यवसायी कार्यालय में आकर सेवा हासिल कर सकते हैं. तय सीमा समाप्त हाेने के बाद इनराेलमेंट नहीं कराने […]
जमशेदपुर: जीएसटी में अनिबंधित 30 हजार से अधिक व्यवसायियाें काे इनराेलमेंट का अंतिम 15 दिन मिलेंगे. 1-15 जून तक इनराेलमेंट नहीं कराने वालाें काे ब्लॉक कर दिया जायेगा. वाणिज्य कर अधिकारियाें के अनुसार इनराेलमेंट के लिए इच्छुक व्यवसायी कार्यालय में आकर सेवा हासिल कर सकते हैं.
तय सीमा समाप्त हाेने के बाद इनराेलमेंट नहीं कराने वालाें के बारे में यह समझ लिया जायेगा कि वे लाेग इच्छुक नहीं है. ऐसे में उनके पुराने नंबराें काे ब्लॉक कर दिया जायेगा. जिसके बाद वे किसी तरह का काराेबार नहीं कर पायेंगे.
सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मानव केडिया ने बताया कि झारखंड में निबंधित 87 हजार व्यवसायियाें में से 30 हजार से अधिक ने जीएसटी में इनराेलमेंट नहीं कराया है. 57 हजार में से मात्र 45 हजार ने एप्लीकेंशन रिफरेंस नंबर (एआरएन) हासिल किया है. जिन्हें सही इनराेलमेंट माना जा रहा है.