अशोक लीलैंड के दो नये सेल्स प्वाइंट बनेंगे : प्रेसिडेंट
जमशेदपुर: हिंदूजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड ने जमशेदपुर के बाजार में अपना कारोबार बढ़ाने की घोषणा की है. पूरे झारखंड में यहां दो नये सेल्स प्वाइंट खोले जायेंगे. यह जानकारी अशोक लीलैंड ग्लोबल ट्रक्स के प्रेसिडेंट अनुज कटारिया ने दी. श्री कटारिया बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. […]
जमशेदपुर: हिंदूजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड ने जमशेदपुर के बाजार में अपना कारोबार बढ़ाने की घोषणा की है. पूरे झारखंड में यहां दो नये सेल्स प्वाइंट खोले जायेंगे. यह जानकारी अशोक लीलैंड ग्लोबल ट्रक्स के प्रेसिडेंट अनुज कटारिया ने दी. श्री कटारिया बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. श्री कटारिया ने कहा कि हाल में कंपनी ने पूरे देश में आइइजीआर तकनीक से युक्त बीएस-4 वाहनों को बाजार में उतारा है. कंपनी ने आइइजीएमआर तकनीक को 130 एचपी से अधिक के वाहनों में अपनाया है. उन्होंने बताया कि एक्जास्ट गैस रिसर्कुलेशन (आइइजीआर) तकनीक यूरोपीय तकनीक पर आधारित एससीआर तकनीक के मुकाबले भारतीय परिस्थितियों में बेहतर है और इसकी लागत भी कम आती है.
एससीआर तकनीक युक्त ओइएम वाहनों की अपेक्षा इनका इस्तेमाल आसान और सस्ता है. यह तकनीक वातावरण में ईंधन को अधिक जलाती है जिससे उत्सर्जन का स्तर सुधरता है. अनुज कटारिया ने कहा कि कंपनी झारखंड और जमशेदपुर में अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है. कंपनी के वाहनों की मजबूती के कारण बाजार पर पकड़ दोगुनी हुई है.
बीते दो सालों में अशोक लीलैंड वाहनों की संख्या 500 से दोगुनी बढ़कर समाप्त हुए कलैंडर वर्ष में 1000 हो गयी है. मार्केट पर कब्जा 8 फीसदी से बढ़कर 16 फीसदी हो गया है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में इसका एक 3एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स), एक एएससी और एक अधिकृत पार्ट्स विक्रेता हैं. झारखंड में अशोक लीलैंड के 24 टच प्वाइंट हैं और कंपनी इस क्षेत्र में अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचने के लिए अपना विस्तार कर रही है. पूरे देश में 2678 टच पाइंट हैं और 5000 से अधिक लेपार्ट्स (असली स्पेयर पार्ट्स ब्रांड) के आउटलेट्स हैं.