11 को सड़क मार्ग से आयेंगे नीतीश
जमशेदपुर: 11 जून को शाम चार बजे एग्रिको फुटबॉल मैदान में झाविमो की विराट जन सभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद हरिवंश, झाविमो नेता डॉ सबा अहमद संबोधित करेंगे. उस दिन नीतीश कुमार रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर आयेंगे अौर सभा को संबोधित कर ट्रेन […]
जमशेदपुर: 11 जून को शाम चार बजे एग्रिको फुटबॉल मैदान में झाविमो की विराट जन सभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद हरिवंश, झाविमो नेता डॉ सबा अहमद संबोधित करेंगे. उस दिन नीतीश कुमार रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर आयेंगे अौर सभा को संबोधित कर ट्रेन से पटना के लिए रवाना होंगे.
उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने शुक्रवार को काशीडीह स्थित झाविमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. अभय सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में 86 बस्तियों के मालिकाना हक का मामला 25 वर्षों से लंबित है, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
इधर, 5 हजार करोड़ रुपये के राजस्व क्षति के बावजूद बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की, लेकिन झारखंड में इसे लागू नहीं किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है. बच्चा चोर की अफवाह में सात निर्दोष लोगों को मार दिया गया. लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना रहा.