33 केवी हाइटेंशन लाइन ब्रेक डाउन, ब्लैक आउट

जमशेदपुर. मानगो पारडीह कालीमंदिर स्थित 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे ब्रेक डाउन हो गया, इस कारण मानगो पारडीह, चेपापुल, एमजीएम, डिमना, बालीगुमा समेत आसपास कई इलाके में ब्लैक आउट हो गया. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी.अगर बिजली आपूर्ति में देरी हुई तो शनिवार सुबह कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:34 AM
जमशेदपुर. मानगो पारडीह कालीमंदिर स्थित 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे ब्रेक डाउन हो गया, इस कारण मानगो पारडीह, चेपापुल, एमजीएम, डिमना, बालीगुमा समेत आसपास कई इलाके में ब्लैक आउट हो गया. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी.अगर बिजली आपूर्ति में देरी हुई तो शनिवार सुबह कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो सकती है.
वज्रपात से दो ट्रांसफॉर्मर उड़े, दो मुहल्ले में 24 घंटे गुल रही बिजली. गुरुवार रात वज्रपात से मनीफीट अाजाद बस्ती अौर गोविंदपुर में 100-100 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर उड़ गये. इससे 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, हालांकि दो ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने के बाद शाम को दोनों ट्रांसफॉर्मर बदला गया. तेलभर कर चार्ज करने के बाद शुक्रवार देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.

Next Article

Exit mobile version