मोदी जी! भूमि सुधार के लिए आपका क्या विजन है

जमशेदपुर: मोदी जी! भूमि सुधार पर आपका क्या विजन है. यह सवाल भाजपा के प्रधानमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी से खैरबनी गांव के कृषक उमाकांत मुमरू ने पूछा. नरेंद्र मोदी ने उनके सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जमशेदपुर वैसे तो कंपनियों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कृषि स्वरोजगार भी काफी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 9:01 AM

जमशेदपुर: मोदी जी! भूमि सुधार पर आपका क्या विजन है. यह सवाल भाजपा के प्रधानमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी से खैरबनी गांव के कृषक उमाकांत मुमरू ने पूछा. नरेंद्र मोदी ने उनके सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जमशेदपुर वैसे तो कंपनियों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कृषि स्वरोजगार भी काफी है.

लिहाजा, वैसे किसानों के लिए बेहतर काम करने की जरूरत है. श्री मोदी ने बताया कि भूमि सुधार के लिए कई राज्यों में कई कार्य हुए हैं. प्रधानमंत्री बना तो निश्चित तौर पर किसानों के भूमि सुधार पर काम किया जायेगा. देश भर के 500 शहरों के 1500 स्थानों पर एक साथ कृषक समस्या पर भाजपा से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी का ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम हुआ.

कार्यक्रम घोड़ाबांधा दुर्गा पूजा मैदान में सिटीजन्स फॉर एकाउन्टेबल गवर्नेस के संयोजक राम कृष्ण दुबे की ओर से किया गया. घोड़ाबांधा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राय का विशेष योगदान रहा. वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नरेन्द्र मोदी से कृषि समस्याओं पर सवाल किये गये. कार्यक्रम में मोहित ने किसानों को सब्जी की खेती में हो रही समस्या नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाया. इसका जवाब नरेन्द्र मोदी ने विस्तार से दिया, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह भर गया. कार्यक्रम में घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राय, गणोश सोलंकी, सतीश सिंह, रितेश सिंह, रूपेश कतियार, अंकित आनन्द व सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version