राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए घटना को दिया गया अंजाम : आयुक्त-डीआइजी
सात हत्याओं को बच्चा चोरी से कोई संबंध नहीं, शरारती तत्वों की हरकत मुख्य सचिव को सोमवार को सौंपी जायेगी रिपोर्ट : आयुक्त-डीअाइजी आयुक्त व डीआइजी ने राजनगर-शोभापुर व नागाडीह मामले में फिर की जांच पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला के डीसी-एसएसपी से ली अब तक की रिपोर्ट जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह में राजनगर […]
सात हत्याओं को बच्चा चोरी से कोई संबंध नहीं, शरारती तत्वों की हरकत
मुख्य सचिव को सोमवार को सौंपी जायेगी रिपोर्ट : आयुक्त-डीअाइजी
आयुक्त व डीआइजी ने राजनगर-शोभापुर व नागाडीह मामले में फिर की जांच
पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला के डीसी-एसएसपी से ली अब तक की रिपोर्ट
जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह में राजनगर के शोभापुर में चार अौर बागबेड़ा के नागाडीह में तीन लोगों की हत्या के बाद मानगो एवं धतकीडीह में उपद्रव की जांच कर रहे कोल्हान आयुक्त व डीआइजी ने शनिवार को परिसदन में पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के डीसी-एसएसपी से पूरी जानकारी ली.
घंटों चली बैठक में दोनों जिलों के घटनाक्रम से लेकर अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट दोनों पदाधिकारियों ने ली. बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार अौर डीआइजी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से कहा है कि घटना पर स्पष्ट किया कि कहीं से भी यह बच्चा चोरी का मामला नहीं है, बल्कि राज्य का माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से शरारती तत्वों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है. इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट दोनों पदाधिकारी सोमवार को मुख्य सचिव को सौंपेगे.
पूछे गये सवाल के जवाब में दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि जांच में इसाई मिशनरियों की संलप्तिता की बात सामने नहीं आयी है हालांकि कई मामलों में विस्तृत जांच की जरूरत है. गौरतलब हो कि बच्चा चोरी की अफवाह में गत 18 मई को सात हत्याओं और 20 मई को जमशेदपुर में उपद्रव की जांच सरकार के आदेश पर कोल्हान आयुक्त और डीआइजी कर रहे है. इससे पूर्व 24 और 26 मई को दोनों पदाधिकारियों ने प्रारंभिक जांच की थी.
व्हाट्स अप अौर फेसबुक पोस्ट की अलग-अलग जांच
एक अन्य सवाल के जवाब में डीआइजी प्रभात कुमार ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह को फैलाने वाले व्हाट्स अप और फेसबुक पोस्ट को दो भागों में बांटकर जांच शुरू की गयी है. इसमें एक वर्ग में वैसे लोगों का पोस्ट हैं जिन्होंने बिना किसी उद्देश्य के मैसेज को आगे फारवर्ड कर दिया था. मगर दूसरा वर्ग ऐसे पोस्ट से जुड़े लोगों का है जिन्होंने साजिश के तहत व सोच समझकर मैसेज को वायरल किया अौर अफवाह फैलाकर अच्छा भला माहौल दूषित किया, वैसे को चिह्नित कर कार्रवाई की गयी है.
… अौर पुलिस के सामने हत्या हुई
एक सवाल के जवाब में डीआइजी ने कहा कि यह सच है कि पुलिस के सामने हत्याएं हुई, लेकिन यह भी सच है कि पुलिस सक्रिय थी अौर घटना स्थल पर तुरंत पहुंची. पुलिस के सामने हत्या पर डीआइजी ने कहा कि राजनगर व बागबेड़ा के थाना प्रभारी को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. सरायकेला खरसावां जिले से समय पर मदद नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरायकेला से शोभापुर की दूरी के कारण तुरंत पहुंचना संभव नहीं था.
नागाडीह में जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का रैकेट !
आयुक्त ने बताया कि नागाडीह में भूमि विवाद से संबंधित मामले की जांच रिपोर्ट उपायुक्त ने सौंपी , लेकिन अब तक उन्होंने रिपोर्ट नहीं देखी है. रिपोर्ट देखने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकता है