ट्रांसफॉर्मर उड़ा, सुबह व शाम की जलापूर्ति बाधित
215 घरों में शनिवार सुबह से छाया हुआ है अंधेरा जमशेदपुर : डिमना बस्ती में लगा 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से शुक्रवार की देर रात अौर फिर दोबारा सुबह दस बजे ट्रांसफॉर्मर से पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जिसकी वजह से मुहल्ले के सभी 215 घरों में बीती रात […]
215 घरों में शनिवार सुबह से छाया हुआ है अंधेरा
जमशेदपुर : डिमना बस्ती में लगा 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से शुक्रवार की देर रात अौर फिर दोबारा सुबह दस बजे ट्रांसफॉर्मर से पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जिसकी वजह से मुहल्ले के सभी 215 घरों में बीती रात को कुछ घंटे अौर पुन: शनिवार सुबह से ही अंधेरा है.
इधर, मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ की अनुशंसा पर विद्युत जीएम ने टीआरडबल्यू से मरम्मत वाला दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगवाया है. अब उसमें पहले तेल भरकर चार्ज कर बिजली आपूर्ति चालू करने की बात कही. वहीं देर रात तक अौर शनिवार सुबह के समय बिजली आपूर्ति बंद होने से उक्त क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहा.