मात्र 1200 रुपये में जमशेदपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भर पायेंगे यात्री
जमशेदपुर : शहरवासियों के लिये केंद्र सरकार ने एक ही दिन दो-दो तोहफा की घोषणा कर दी. स्थानीय लोगों काफी पुरानी मांग हवाई अड्डा तथा कोलकाता के लिये छोटी जहाजों की उड़ान की सुविधा जल्द ही मिलेगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को शहर प्रवास के दौरान दोनों घोषणाएं एक साथ की. […]

जमशेदपुर : शहरवासियों के लिये केंद्र सरकार ने एक ही दिन दो-दो तोहफा की घोषणा कर दी. स्थानीय लोगों काफी पुरानी मांग हवाई अड्डा तथा कोलकाता के लिये छोटी जहाजों की उड़ान की सुविधा जल्द ही मिलेगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को शहर प्रवास के दौरान दोनों घोषणाएं एक साथ की. स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने इसकी घोषणा की. श्री सिन्हा के साथ संवाददाता सम्मेलन में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला महासचिव अनिल मोदी, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जयंत सिन्हा ने बताया कि सोनारी एयरपोर्ट टाटा स्टील का है, उसका इस्तेमाल उड़ान परियोजना के तहत 1200 रुपये के टिकट पर लोग आधे घंटे में कोलकाता की उड़ान भर सकेंगे. उड़ान परियोजना के तहत एक घंटे की यात्रा पर 2500 रुपये का टिकट लगने वाला था, लेकिन यह चूंकि आधे घंटे का सफर है, इस कारण 1200 रुपये का ही टिकट लगने वाला है. यह सेवा सोनारी एयरपोर्ट से एयर डेक्कन शुरू करने जा रही है. पहले भी यह कंपनी यहां काम कर चुकी है, लेकिन चूंकि, केंद्र सरकार विमान कंपनियों को सब्सिडी दे रही है, इस कारण यहां यह सेवा की निरंतरता बनी रहेगी.