एडीएल सोसायटी : 3 मेंबरों का जल्द होगा को-अॉप्शन

जमशेदपुर : एडीएल सोसायटी कार्यकारिणी कमेटी में तीन मेंबरों का को-अॉप्शन जल्द ही किया जायेगा. इससे पूर्व चुने गये दो वाइस प्रेसिडेंट में से एक को चेयरमैन बनाया जायेगा. इसके अलावा सोसायटी में चुने गये तीन संयुक्त सचिवों में से एक-एक को क्रमश: अंगरेजी और हिंदी मीडियम स्कूल तथा सोसायटी में सचिव बनाया जायेगा. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 5:00 AM

जमशेदपुर : एडीएल सोसायटी कार्यकारिणी कमेटी में तीन मेंबरों का को-अॉप्शन जल्द ही किया जायेगा. इससे पूर्व चुने गये दो वाइस प्रेसिडेंट में से एक को चेयरमैन बनाया जायेगा. इसके अलावा सोसायटी में चुने गये तीन संयुक्त सचिवों में से एक-एक को क्रमश: अंगरेजी और हिंदी मीडियम स्कूल तथा सोसायटी में सचिव बनाया जायेगा. फिलहाल एडीएल सोसायटी के उपाध्यक्ष पी सत्या राव जमशेदपुर से बाहर हैं. उनके लौटने पर कार्यकारणी कमेटी की बैठक बुलाकर इसे फाइनल किया जायेगा.

को-अॉप्शन में तीन मेंबरों को लेने के लिए जल्द बैठक बुलायी जायेगी. विचार-विमर्श के बाद इसे फाइनल किया जायेगा.
मज्जी रवि, महासचिव, एडीएल, सोसायटी
एडीएल सोसायटी अौर अंगरेजी अौर हिंदी मीडियम स्कूलों में पोर्टफोलियो देने समेत अन्य बिंदुओं पर महासचिव से बात हुई है, कार्यकारिणी की बैठक कर इसे फाइनल किया जायेगा.
वाइ ईश्वर राव, अध्यक्ष, एडीएल सोसायटी

Next Article

Exit mobile version