Loading election data...

जमशेदपुर के UCIL तुरामडीह के बारुद भरे मैगजीन हाउस के पास बड़ा हादसा टला, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जमशेदपुर के UCIL, तुरामडीह स्थित बारुद भरे मैगजीन हाउस के पास झाड़ियों में लगी आग ने लोगों को सकते में डाल दिया. आग लगने से अफरातफरी मच गयी. दो दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट के पास भी झाड़ियों में लगी आग को दमकलकर्मी बुझाने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 10:08 AM
an image

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सुंदरनगर थाना क्षेत्र के यूसीआईएल तुरामडीह स्थित बंदूहुरंग में मैगजीन हाउस के पास झाड़ी में बुधवार की रात आग लग गयी. आग की लपटें बारुद भरे मैगजीन हाउस से करीब 20 से 25 फीट की दूरी तक पहुंच गयी थी, जिससे अफरातफरी मच गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही दो दमकल के साथ रैफ की टीम मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बड़ा हादसा होने से टला

बताया गया कि जिस जगह पर आग लगी थी वहां बारुद भरे मैगजीन हाउस था. इस कारण अधिकारी समेत सीआईएसएफ के जवान किसी अनहोनी को लेकर काफी डर गये थे. जानकारी मिलते ही तुरामडीह समेत यूसीआईएल के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. तत्काल जादूगोड़ा और गोलमुरी की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली. सभी इस बात से डरे और सहमे थे कि अगर आग बारुद भरे मैगजीन तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Also Read: Jharkhand News: XLRI में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, 1.10 करोड़ तक का मिला पैकेज

धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट की झाड़ियों में लगी आग

दूसरी ओर, धनबाद अग्निकांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि जमशेदपुर के यूसीआईएल तुरामडीह स्थित बारुद भरे मैगजीन हाउस के पास झाड़ियों में लगी आग ने सभी के हाथ-पैर फूला दिये. इधर, बुधवार की शाम धनबाद के बरवाअड्डा हवाई अड्डे की झाड़ियों में भी आग लग गयी. जानकारी मिलते ही बरवाअड्डा थानेदार विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग को फोन कर बुलाया. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Exit mobile version