कदमा: बीबीए की छात्रा का शव नदी में मिला, हत्या की आशंका

बीबीए की छात्रा का शव नदी में मिला

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:15 PM

घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली, रात को नहीं लौटी,सुबह मिला शव

पिता ने कहा- ऑनलाइन गेम में छत्तीसगढ़ के युवक से हुआ था विवाद, इससे सोमा रहती थी डिप्रेशन में

:: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की छात्रा है मृतका

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी प्रवीर साव की छोटी बेटी सोमा साव ( 19 वर्ष) का शव मंगलवार को घर से 500 मीटर की दूरी पर सुवर्णरेखा नदी में टोल ब्रीज के पास मिला. मृतका नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में बीबीए की छात्रा था. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो घरवाले पहुंचे और शव का शिनाख्त की. मृतका के पिता प्रवीर साव बिष्टुपुर में ठेला लगाकर परिवार चलाते हैं. शव देख घरवालों को रो -रो कर बुरा हाल था.

मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी. मृतका के पिता प्रवीर साव ने बताया कि बेटी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम फियर फाइटर खेलती थी. जिसमें कुछ लड़के भी शामिल थे. खेलने के दौरान ही बेटी का छत्तीसगढ़ के एक लड़के से विवाद हो गया था. जिसके कारण बेटी डिप्रेशन में रहती थी. सोमवार की सुबह बेटी घर से कॉलेज के लिये निकली थी.

शाम में सोमा का उसकी मां से बात हुआ था. वह विलंब से घर आने की बात कही थी. लेकिन शाम सात बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. मंगलवार की सुबह बेटी का शव नदी में मिला. मृतका के बहन व घरवालों ने सोमा की हत्या की आशंका जतायी है. घरवालों के अनुसार सोमा सोमवार को कॉलेज नहीं गयी थी. वह घर से झूठ बोलकर निकली थी. वह कदमा में ही किसी दोस्त के साथ थी. सोमा की सहेली ने भी हमलोगों को बरगलाने का काम किया था. घरवालों ने सोमा के साथ गलत होने की भी आशंका जतायी है. घरवालों ने कदमा थाना में लिखित शिकायत की थी. सूचना मिलने पर पहुंची कदमा थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस के अनुसार घरवालों ने लिखित शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलने के आधार पर जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version