सीतारामडेरा : सलमान के पिता के बयान पर चार नामजद समेत अन्य पर केस दर्ज

सीतारामडेरा : सलमान के पिता के बयान पर चार नामजद समेत अन्य पर केस दर्ज, पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:24 PM

फायरिंग मामले को पुलिस मान रही संदिग्ध

तड़ीपार होने के बाद भी सलमान के शहर में होने की संभावना, पुलिस कर रही छानबीन फोटो- 16 सीतारामडेरा 1, 2

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर-3 क्वार्टर नंबर एल4-26 के रहने वाला तड़ीपार अपराधी सलमान के घर पर फायरिंग मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. सलमान के पिता अब्दुल शमीम खान के बयान पर हीरा, अनस, लाल बाबू, कुबड़ा और पांच-छह अन्य के खिलाफ फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस फायरिंग के मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस की मानें तो फायरिंग हुई है, लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस मामले कीअलग-अलग तरह से जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में दो-तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. हालांकि इस कांड के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी भी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है.

सलमान के शहर में होने का शक

पुलिस सूत्रों की मानें तो तड़ीपार होने के बाद भी सलमान जिले में रह रहा है. पुलिस को शक है कि वह धातकीडीह स्थित ससुराल में रह रहा है. शनिवार की देर रात को उसका धातकीडीह में एक पार्टी समारोह में अनस, हीरा, अरमान के साथ मारपीट हो गयी थी. मारपीट में अरमान को चोट भी लगी थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि उसी मारपीट का बदला लेने को लेकर गोली चलायी गयी. गौरतलब है कि रविवार की तड़के करीब 4 बजे सलमान के घर पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बताया जाता है कि सलमान की मां लोहरदगा में पुलिस विभाग में कार्यरत है.

कोट…

सीतारामडेरा में हुई फायरिंग की घटना संदिग्ध लग रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मौके से खोखा बरामद हुआ है. सलमान के लोकेशन के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है. इस मामले में सलमान के पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी.

भोला प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय-1B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version