टाटा कमिंस में 7 करोड़ से बनेगा हाईटेक कैंटीन, हुआ भूमिपूजन
टाटा कमिंस के कर्मचारी अब हाईटेक कैंटीन का मजा ले सकेंगे. जैसे बड़े बड़े रेस्टोरेंट के वातानुकूलित माहौल में कुर्सी टेबल में बैठकर लोग व्यंजनों का मजा लेते हैं.
जमशेदपुर. टाटा कमिंस के कर्मचारी अब हाईटेक कैंटीन का मजा ले सकेंगे. जैसे बड़े बड़े रेस्टोरेंट के वातानुकूलित माहौल में कुर्सी टेबल में बैठकर लोग व्यंजनों का मजा लेते हैं. टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट के कार पार्किंग के समीप हाईटेक कैंटीन के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफल मेहरा, टीसी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित कुमार शामिल हुए. लगभग 7 करोड़ खर्च कर यह अति आधुनिक कैंटीन का नवनिर्माण कराया जा रहा है. जो छह से सात माह में बनकर तैयार हो जायेगा. जहां एक साथ एक सौ से ज्यादा कर्मचारी एक साथ नाश्ता, भोजन कर सकेंगे. आंतरिक सज्जा एवं अत्याधुनिक सेवा से लैस किचन, हॉल रहेगा. जमशेदपुर प्लांट में प्रशिक्षुओं को मिलाकर लगभग दो हजार कर्मचारी है. जिन्हें आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा. वर्तमान में स्कूटर पार्किंग के पास कैंटीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है