आंखों में सपना संजोये बड़ी संख्या में शहर पहुंचे नवोदित फुटबॉलर

जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी (जेएफसी अंडर-15 यूथ) के लिए खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल मंगलवार से बिष्टुपुर स्थित टीएफए ग्राउंड में शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:26 PM

जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी (जेएफसी अंडर-15 यूथ) के लिए खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल मंगलवार से बिष्टुपुर स्थित टीएफए ग्राउंड में शुरू हुई. टीएफए में दाखिले और फुटबॉल में उज्ज्वल भविष्य का सपना संजोय लगभग 1095 फुटबॉल शहर पहुंचे. 26 राज्यों से पहुंचे सभी खिलाड़ी 30 नवंबर तक चलने वाले ट्रायल के अलग-अलग सेशन में शामिल होंगे. 29-30 नवंबर को फाइनल राउंड का ट्रायल होगा. ट्रायल के आधार पर चुने जाने वाले खिलाड़ियों टाटा फुटबॉल एकेडमी में अगले चार वर्षों तक नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. इस ट्रायल में सबसे अधिक 334 खिलाड़ी केरला के और 280 खिलाड़ी झारखंड के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version