Loading election data...

‘गोविंदपुर में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल’

- गोविंदपुर पटेल भवन में महागठबंधन की बूथ स्तरीय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:46 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

छोटागोविंदपुर स्थित पटेल भवन में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी व सीपीआई के गोविंदपुर क्षेत्र के प्रमुख नेताओं एवं सेक्टर इंचार्ज की बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य परितोष कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकिशोर यादव, सीपीआई के शिभाधार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय जनता दल के अरविंद ठाकुर, आम आदमी पार्टी के बलराम, महिला नेत्री मीना देवी एवं सैयद हक शामिल हुए. कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पिछली सरकार में गोविंदपुर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया गया. सड़कों की स्थिति का खस्ताहाल था. महागठबंधन की सरकार ने 10 किलोमीटर सड़क के साथ-साथ पार्क का निर्माण, मंदिर निर्माण, 100 चापाकल का निर्माण व घर-घर तक पेंशन पहुंचने का काम किया. जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि वे गोविंदपुर का सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं, इसलिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो नेता प्रकाश दुबे व संचालन जकता सोरेन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिवलाल लोहरा ने किया. कार्यक्रम में कन्हैया यादव, मनोज यादव, सुनील सिंह, विकास कुमार, सत्यम सिंह, आनंद मिश्रा, संतोष यादव, संतोष विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version