Jamshedpur news.
झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली आपार सफलता और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने की खुशी में झामुमो के युवा नेता सोनू सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को विजयी रथ यात्रा का आयोजन किया गया. विजय रथ यात्रा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय की विधायक सह पार्टी की स्टार कैंपनेर कल्पना सोरेन का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था. टुइलाडुंगरी से साकची गोलचक्कर तक निकली विजय रथ यात्रा में 500 से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहन सवार शामिल थे. डंका, ढोल बजाने के अलावा डीजे पर जोरदार ढंग से संगीत बजाया जा रहा था. विजय यात्रा में शामिल युवा राजतिलक की करो तैयारी आ गये हैं धनुषधारी के नारे लगा रहे थे. विजय रथ यात्रा की शुरूआत झामुमो का झंडा दिखाकर टुइलाडुंगरी दुर्गापूजा मैदान से की गयी. विजय यात्रा आरडी टाटा गोलचक्कर, हावड़ा ब्रिज, काशीडीह गोलचक्कर, जेएनएसी होते हुए साकची बड़ा गोलचक्कर पहुंची. जिन मार्ग से होकर यात्रा निकली, वहां लोगों ने समर्थन में नारे लगाये व पुष्पवर्षा की. साकची गोलचक्कर पहुंचने पर भव्य तरीके से आतिशबाजी कीग यी. जीत की खुशी में लड्डू वितरण कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी. शाम के वक्त निकली विजय रथ यात्रा में काफी संख्या में झामुमो समर्थकों के शामिल होने के कारण मुख्य मार्ग काफी देर तक जाम हो गया गया था. झामुमो नेता सोनू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब हेमंत सोरेन शहर पहुंचेंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. आयोजन में बलबीर सिंह, शिवा सिंह, पंडित वर्मा, सुमित साहू, मुकेश यादव, राजा कुमार, अजीत दास सहित सैकड़ों की संख्या में शामिल युवाओं ने मुख्य भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है