फोटो- 12 गोविंदपुर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा स्थित तिलका तालाब में डूबने से नर्सिंग मछुआ (23) की मौत हो गयी. पुलिस ने नर्सिंग के शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना रविवार की सुबह 11 बजे की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि नर्सिंग रविवार को तालाब में नहाने जाने की बात कह कर घर से निकला था. उसके बाद वहां पहुंचने पर पाया कि तालाब किनारे दो लोग शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद दोनों तालाब में नहाए और तैरकर तालाब के उस पार हो गये. उन दोनों को देखकर नर्सिंग भी तालाब पार करने का प्रयास किया. लेकिन तालाब में मौजूद कुछ झाड़ियों में वह फंस गया. जिससे वह तैर नहीं पाया और डूब गया. थोड़ी देर के बाद जब तालाब पर नहाने के लिए अन्य लोग गये तो देखा कि तालाब में नर्सिंग का शव तैर रहा है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने जानकारी परिवार के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने अपने खर्च पर गोताखोर को मौके पर बुलाया. उसके बाद गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि नर्सिंग पेशे से मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी हो चुकी है. पुलिस ने पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है