Aadhar Card Update: करा लें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो कई सुविधाएं हो जायेंगी बंद

ओल्ड पुरुलिया रोड कार्यालय में हर दिन हो रहे हैं 500 से अधिक आधार अपडेट, बच्चों का आधार मुफ्त ऑफलाइन अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र, ओल्ड पुरुलिया रोड, स्काइलाइन टावर के बगल में मानगो चौक, जमशेदपुर में आधार सेवा केंद्र में आकार अपडेट या नया आधार बना सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 2:15 PM
an image

Aadhar Card Update: 10 साल पहले वाले आधार कार्ड को यदि आपने अपडेट नहीं किया है, तो अपडेट कराना जरूरी है. आधार में मोबाइल नंबर को अवश्य पंजीकृत करायें, ताकि आधार द्वारा ओटीपी से मिलने वाली सुविधाओं का आप लाभ लेने से वंचित न रह जायें. काफी लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अस्पताल में इलाज की सुविधा इसलिए नहीं मिल पा रही है, क्योंकि उनके आधार में बायोमेट्रिक्स अपडेट 10 साल पहले का है. उन्हें बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण में असुविधा हो रही है, इसलिए अपने-अपने आधार में बायोमेट्रिक एवं मोबाइल अपडेट के साथ-साथ आधार में अपने-अपने पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण देकर आधार का सत्यापन करायें.

आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट करा सकते हैं. ऑनलाइन अपडेट करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है. ऑफलाइन अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र, ओल्ड पुरुलिया रोड, स्काइलाइन टावर के बगल में मानगो चौक, जमशेदपुर में आधार सेवा केंद्र में आकार अपडेट या नया आधार बना सकते हैं. यहां पर नवजात शिशु से लेकर बुज़ुर्ग तक सभी का नया आधार बनाया जाता है. आधार सेवा केंद्र भारत सरकार के अधीन यूआइडीएआइ द्वारा संचालित है, जहां एक दिन में 500-600 लोगों का आधार में सुधार या नामांकन किया जाता है, जहां आधार में आसानी से डेमोग्राफिक विवरण (नाम, पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व इ-मेल, डॉक्यूमेंट अपलोड) 50 रुपये का शुल्क देकर अपडेट करवा सकते हैं.

बायोमेट्रिक (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इस ऑफिस में आपके बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गयी है. आधार केंद्र पूरी तरह से वातानुकूलित है. सीनियर सिटीजन, मरीजों एवं विकलांग लोगों के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था है. आधार सेवा केंद्र सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे एवं कार्य का समय सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक है. नया आधार पंजीकरण कराने में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा एवं बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट एक बार 5 वर्ष से 7 वर्ष के बीच एवं 15 वर्ष से 17 वर्ष के बीच नि:शुल्क किया जायेगा.

Also Read: PM Kisan Updates: अब e-KYC कराने के लिए किसानों को नहीं होगी दिक्कत, सरकार ने शुरू की नई सुविधा, जानें यहां

Exit mobile version