नियमित जलापूर्ति को लेकर बारीडीह में धरना पर बैठे आप नेता

मोहरदा जलापूर्ति योजना से नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता शनिवार को बारीडीह गोलचक्कर पर धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:12 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मोहरदा जलापूर्ति योजना से नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता शनिवार को बारीडीह गोलचक्कर पर धरना दिया. मौके पर आम आदमी पार्टी महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, बिरसानगर के कई इलाकों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिन जगहों पर हो रही है. वहां गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. धरना प्रदर्शन में रमेश प्रसाद, संतोष भगत, के के देशमुख, अमरीक सिंह, मनोज कुमार सिंह, राहुल ठाकुर, राहुल मिश्रा, जय किशन रविदास, चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version